Hindi, asked by manerupali3311, 5 months ago

ADJECTIVE FROM R IN HINDI

Answers

Answered by aanshithw
1

Answer:

Adjective(विशेषण):- जो शब्द वाक्य में noun या pronoun की विशेषता बतलाते है उसे हम adjective यानि की हिन्दी में विशेषण कहते है|

Definition of Adjective:- An adjective is a word that describes(or qualifies) a noun or a pronoun in a sentence.

विशेषण का सीधी मतलब होता है विशेषता बतलाना|

जैसे- Ram is fat(राम मोटा है|). यहाँ पर Ram एक noun है और जो शब्द fat यह बता रहा है की जो noun है Ram वो कैसा है उसकी विशेषता बतला रहा है कि वह मोटा है|

इसी तरह से This is a red pen. यहाँ पर शब्द red noun pen की विशेषता बतला रहा है की जो noun है pen वह लाल है|कुछ और उदाहरण देखिये adjective के जैसे- I have a lot of pens(मेरे पास बहूत सारा कलम है|)

. Sita is beautiful(वह खूबशूरत है|).

Kundan is tall(कुंदन लम्बा है|).

Ankita is thin(अंकिता पतली है|). etc.

ऊपर के उदाहरण में जो भी शब्द को bold किया गया है वह सब के सब adjectives के उदाहरण है|

Types of Adjectives – विशेषण के प्रकार

विशेषण मुख्यतः दस प्रकार के होते है जो है-

Adjectives of Quality(गुणवाचक विशेषण)

Adjectives of Quantity(परिमाणवाचक विशेषण)

Adjectives of Number(संख्यावाचक विशेषण)

Demonstrative Adjectives(संकेतवाचक विशेषण)

Possessive Adjectives(सम्बन्धसूचक विशेषण)

Distributive Adjectives(वितरणवाचक विशेषण)

Interrogative Adjectives(प्रश्नवाचक विशेषण)

Proper Adjectives(व्यक्तिवाचक विशेषण)

Emphasizing Adjectives(बलाघातसूचक विशेषण)

Exclamatory Adjectives(विस्मयादिवोधक विशेषण)

अब हम एक-एक करके सारे adjectives के प्रकार को समझने का कोशिश करेंगे, ताकि अच्छी तरह से समझ में आ सके|

Answered by user9807
1

Answer:

Adjective in hindi is called as विशेषण

THANK YOU!

HOPE IT HELPS YOU

Similar questions