Advantage of mobile phone in hindi.
Answers
Answer:
आज का युग सुचना का युग है .आज वही व्यक्ति या राष्ट्र जीवित या आगे बढ़ सकता है ,जिसके पास संचार की बेहतर व्यवस्था सुविधा है .अतः सूचना क्रांति के समय में जो उपकरण सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ,वह मोबाइल है .तकनीक के कारण मोबाइल फोन में भी परिवर्तन होते रहे हैं .आज से कुछ सालों पहले मोबाइल फ़ोन में केवल बात करने की सुबिधा उपलब्ध रहती थी .समय के साथ इसमें इन्टरनेट की सुबिधा भी जोड़ी जाने लगी
धीरे - धीरे मोबाइल कीपैड से हटकर टचस्क्रीन स्मार्टफोन का रूप ले बैठा .इससे यह हुआ की इसका आकार बढ़ा हो गया और ढेर सारी सूचनाएं जो की इन्टरनेट के माध्यम से लैस है .आज चाहे अमीर - गरीब ,बच्चा - बुढा,महिला - पुरुष आदि सभी वर्ग के पास मोबाइल फ़ोन उपलब्ध है ,बिना किसी भेद - भाव के .कभी किसी ज़माने में इसे विलासिता का पर्याय माना जाता था .लेकिन प्राइवेट कंपनियों के आगमन से प्रतिस्पर्धा बढ़ने से मोबाइल कॉल रेट और इन्टरनेट दोनों के दाम गिर गए .इससे ग्राहकों को लाभ मिला .इसी बीच जियो कंपनी ने आकर ग्राहकों को कॉलदर ,इन्टरनेट और मोबाइल फ़ोन पर भारी छूट प्रदान की ,जिससे स्मार्टफोन का संसार ही बदल गया ,जितना ६ मास में जियो ने ग्राहक जोड़े ,उतने के लिए आईडिया और एयरटेल को १० साल लग गए .कुछ भी हो आम उपभोक्ताओं को इससे लाभ मिला .
मोबाइल स्मार्टफोन से लाभ -
आज का मोबाइलफ़ोन पिछले पाँच के मोबाइल से बहुत बदल गया है .यह बहुत हद तक इन्टरनेट का मोबाइल बन गया है .आज के स्मार्टफोन का प्रयोग करके हम ऑनलाइन बैंकिंग यानी बैंक का काम पैसा भेजना और प्राप्त करना मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से प्राप्त होना प्रारंभ हो गया है .इसके साथ रेलवे की टिकट बुकिंग ,होटल बुकिंग ,दवा,भोजन ,फास्टफूड आदि सभी अपने मोबाइल द्वारा घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं .मोबाइल में इन्टरनेट की सस्ती दरों के कारण मनोरजन क्षेत्र में भी बदलाव आ गया है .अब टीवी के बिना भी संगीत ,फिल्म ,गेम्स आदि को बिना शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है .यूट्यूब पर हम फ़िल्में विडियो जो कि विद्यार्थी वर्ग के लिए भी उपयोगी है ,बिना शुल्क के देख सकते हैं .इसके साथ ही सोशल साईट फेसबुक और व्हाट्स एप्प आदि के आ जाने से हम अपने मित्रों और सगे सम्बन्धियों से जुड़ सकते हैं .अब विडियो कालिंग की सुविधा भी आ गयी है ,जिससे हम दूर - बैठे स्वजनों को सामने बैठे देख सकते हैं .अतः इससे आज व्यापारिक गतिविधियों में तेज़ी आई है .छोटे - छोटे व्यापारी अमेज़न ,फ्लिपकर्ट आदि ऑनलाइन शौपिंग साइटें से जुड़ कर अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं ,इससे उपभोक्ताओं को भी उचित दर पर समान उपलब्ध हो जाता है . आज के समय में सरकारी नौकरियों में भी ऑनलाइन आवेदन माँगे जाने लगे हैं ,जिससे मोबाइल इन्टरनेट वरदान साबित हुआ है .
HOPE THIS HELPS YOU. . . MARK ME THE BRAINLIEST IF CORRECT ANSWER. . .
Explanation: