Advertisement on bank in hindi(vigyapan lekhan)
Answers
Answer:
वह कोई भी संस्था है जो मुद्रा के लेन-देन को सरल बनाती है। वाणिज्य बैंक (कॉमर्शियल बैंक) उन बैंकों को कहते हैं जो धन जमा करने, व्यवसाय के लिये ऋण देने जैसी सेवाएँ प्रदान करते हैं। इन्हें वाणिज्यिक बैंक या व्यावसायिक बैंक या व्यापारिक बैंक भी कहते हैं। व्यापारिक बैंक लोगों के रुपये को जमा के रूप में स्वीकार करती है तथा जब लोगों को मुद्रा की जरूरत होती है तो उन्हें ऋण के रूप में उधार भी देती है। वर्तमान समय में व्यापारिक बैंक साख निर्माण का भी कार्य करते है। संक्षेप में कहा जा सकता है किव्यापारिक बैंक वह संस्था होती है जो लाभ कमाने के उद्देश्य से लोगों की जमाओं को स्वीकार करते है तथा लोगों को जब ऋण की आवश्यकता होती है
बैंक पर विज्ञापन
Explanation:
- अब आपके पैसों को और हिफाज़त देने के लिए आपके क्षेत्र में खुल रहा है एक नया बैंक लेना बैंक।
- लेना बैंक में आपको मिलेगा हर प्रकार का ऋण बहुत ही सस्ती दर पर।
- लेना बैंक आपको देता है ऊंची ब्याज दर।
- यहां आपको लोगों की सुविधा भी दी जाएगी।
- विज्ञापन के 7 दिन के भीतर खाता खुलवाने पर आपको मिलेगा एक निश्चित उपहार।
- तो फिर आज ही खुल भाई है अपना खाता लेना बैंक में।
ऐसे और विज्ञापन पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
दन्त मंजन पर विज्ञापन
brainly.in/question/7143690
शीतल जल पर विज्ञापन
brainly.in/question/7668746
लाइफबॉय साबुन पर विज्ञापन
https://brainly.in/question/11259623