Hindi, asked by aaruni6663, 1 month ago

अफ्रीका के लोगों के रहन-सहन इन हिंदी​

Answers

Answered by ganeshmandaljsr86
0

Explanation:

अफ्रीका, विश्व का सबसे गरीब महाद्वीप है. भूख और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से लोगों के मरने की खबरें इस महाद्वीप के लिए आम हैं. लेकिन अब वहां एक नई तरह की महामारी सामने आ रही है. मोटापे की! बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ अफ्रीकी द्वीप के देशों में भी लोगों के रहन सहन और खान पान में बदलाव आया है. लेकिन इस विकास की कीमत मोटापे के रूप में वहां के लोगों के सामने आ रही है. आलम ये है कि अब अफ्रीकी देशों में विश्व के अन्य देशों के मुकाबले मोटापा सबसे ज्यादा पाया जा रहा है.

Similar questions