अफगानिस्तान भेजे जाने से पहले अमेरिका के स्पेशल फोर्स की ट्रेनिंग–--------------स्कूल ,गुलमर्ग, कश्मीर में हुई थी।
Answers
¿ अफगानिस्तान भेजे जाने से पहले अमेरिका के स्पेशल फोर्स की ट्रेनिंग–--------------स्कूल ,गुलमर्ग, कश्मीर में हुई थी।
➲ अफगानिस्तान भेजे जाने से पहले अमेरिका के स्पेशल फोर्स की ट्रेनिंग ...हाई अल्टीट्यूड वॉरफेयर स्कूल (HAWS)... स्कूल ,गुलमर्ग, कश्मीर में हुई थी।
✎... हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (HAWS) भारतीय सेना का एक रक्षा सेवा प्रशिक्षण और अनुसंधान प्रतिष्ठान है। भारतीय सेना ने सन् 1948 में कश्मीर के गुलमर्ग में एक स्कीइंग स्कूल की स्थापना की थी। यही स्कूल बाद में बर्फ-शिल्प और शीतकालीन युद्ध में विशेषज्ञता वाले भारतीय सेना का हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल बन गया। यह ऐसे क्षेत्र में स्थित है जो हिमस्खलन से ग्रस्त है। इस स्कूल में विश्व के कई अन्य देशों जैसे अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और अन्य देशों के चयनित सैनिक विशेषज्ञ प्रशिक्षण के लिए नियमित रूप से आते हैं।
अफगानिस्तान भेजे जाने से पहले अमेरिका की स्पेशल फोर्स की ट्रेनिंग भी इसी स्कूल में हुई थी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○