Hindi, asked by darksun2508, 9 months ago

अफगानिस्तान के बादशाह को, हिंदुस्तान पर हमला करने, के दावत किस किसने दी, और क्यों?

Answers

Answered by shishir303
17

O  अफगानिस्तान के बादशाह को, हिंदुस्तान पर हमला करने, के दावत किस किसने दी, और क्यों?

► अफगानिस्तान के बादशाह को हिंदुस्तान पर हमला करने की दावत वजीर अली ने दी थी। वजीर अली ने अफगानिस्तान के बादशाह शाहे जमां को हिंदुस्तान पर हमला करने की दावत दी, क्योंकि वह अंग्रेजों से मुकाबला करने के लिए और उन्हें कमजोर करने के लिए वजीर अली हर संभव प्रयास में लगा था, ताकि अपनी अवध रियासत को अंग्रेजों से आजाद करा सके। वजीर अली ने बंगाल के नवाब शमसुद्दौला और मैसूर के टीपू सुल्तान आदि के साथ मिलकर अफगानिस्तान के बादशाह शाहे जमां को हिंदुस्तान पर हमला करने की दावत दी। वजीर अली अंग्रेजों से अपनी अवध विरासत को आजाद कराने के लिए संघर्ष कर रहा था और इसी कोशिश में उसने ये सारे कदम उठाये।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

वजीर अली किस बात से गवर्नर जनरल से नाराज हो गया?  

https://brainly.in/question/11753779

..........................................................................................................................................  

'कारतूस' नामक पाठ के आधार पर सआदत अली का परिचय दीजिए I  

https://brainly.in/question/14564117

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by TejalMall
0

Answer:

टीपू सुल्तान वजीर अली और बंगाल के नवाब शमसुद्दूहा

Similar questions