Hindi, asked by njhambh7459, 1 month ago

अफसर के चरित्र की विशेषता

Answers

Answered by shishir303
0

अफसर के चरित्र की विशेषता...

‘अफसर’ निबंध के माध्यम से लेखक शरद जोशी ने अफसरों के बारे में कहा है कि अंग्रेज तो चले गए लेकिन अपनी अफसरशाही वाली संस्कृति यहीं पर छोड़ गए। इसी कारण अफसर लोग अफसरशाही की संस्कृति में ही जीते रहते हैं। आजादी के बाद भी अफसरों का आलम क्यों का त्यों बना हुआ है और देश की जनता के प्रति उनका रवैया पहले की तरह ही अफसरशाही वाला है।  

अफसर आते हैं चले जाते हैं लेकिन कुर्सियां वही रहती है और अफसरों का स्वभाव भी वही रहता है। अफसर भले ही चले जाए लेकिन उनकी अफसरी नहीं जाती और रिटायर होने के बाद भी उनकी अफसरी कायम रहती है। फाइलें वही की वही पड़ी रहती हैं लेकिन उनकी अफसरी कायम रहती है।  

लेखक अफसर के बारे में कहते हैं कि अफसर जब आता है तो वह चमन में बाहर बन कर आता है, और अफसर जब जाता है, तो मर्तबान का अचार बन कर जाता है। लेखक के अनुसार अब अफसर से दोस्ती या रिश्ता नहीं किया जा सकता और अफसरों के साथ नियम के साथ चलना ही बेहतर रहता है, क्योंकि क्या पता अफसर कब भड़क जाए और अपनी अफसरी दिखाने लगे।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

अफसर नामरण की सार्थकता पर प्रकाश डालिए  

https://brainly.in/question/42971751

अफसर के तबादले के दृश्य का वर्णन कीजिए।  

https://brainly.in/question/43201710  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions