Hindi, asked by aajadkhan2630, 1 month ago

अफसर के चरित्र की विशेषताएं लिखिए​

Answers

Answered by dholpuriyalalita
7

Answer:

अफसर आता है, चला जाता है किन्तु अफसर मरता नहीं है। जिस प्रकार शरीर को त्याग देने पर भी आत्मा नहीं मरती उसी प्रकार कुर्सियां बदलती रहती हैं पर अफसर की अफसरी वही रहती है। शरद जी उसे चालबाज़ इंसान व समय के साथ चलने वाले कछुए की संज्ञा देते हैं ।

Answered by franktheruler
0

अफसर के चरित्र की विशेषताएं निम्नलिखित है

  • जब कोई अफसर बनता है उसे लगता है कोई शक्ति उसके हाथों में आ गई है। वे अपनी अफसरी दिखाने से पीछे नहीं हटते।
  • लेखक का कहना है कि अफसरी दिखाना प्रशासन की एक नीति बन गई है। अफसर बदलते रहते है अर्थात एक जाता है दूसरा आता है परन्तु अफसर की उस कुर्सी की ठाट है वह वहीं रहती है। उसका प्रभुत्व खत्म नहीं होता।
  • लेखक ऐसे अफसरी दिखाने वाले अफसरों को चालबाज व समय के साथ चलने वाले कछुएं कहते है।
  • लेखक के अनुसार अफसरों से मित्रता ता रिश्तेदारी नहीं की जा सकती। इन अफसरों से नियम के साथ ही चलना चाहिए।
  • अफसर के साथ नहीं चला ना सकता, अफसर के पीछे चलना ही बेहतर है।
Similar questions