Hindi, asked by devendrathakurlodhi3, 4 months ago

अफसर निबंध लेखक के माध्यम से क्या कहना चाहता है स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
5

¿ अफसर निबंध लेखक के माध्यम से क्या कहना चाहता है स्पष्ट कीजिए​ ?

✎...  ‘अफसर’ निबंध के माध्यम से लेखक शरद जोशी ने सरकारी दफ्तरों में व्याप्त अफसरशाही और उनके भ्रष्ट आचरण पर व्यंग्य किया है।

लेखक कहना चाहते हैं कि अफसर द्वारा अपनी अफसरी दिखाना एक प्रशासनिक रीति बन चुकी है यानी अफसर अफसर ही रहता है, अफसर आते हैं चले जाते हैं, यानि कुर्सी पर बैठे अफसर बदलते रहते हैं, लेकिन उस कुर्सी पर बैठने वाले व्यक्ति का जो स्वभाव है, जो आचरण है, जो अफसरी वाली ठसक है, वो वही की वही रहती है। यानि उसकी अफसरी कायम ही रहती है। इस तरह अफसरी अफसर द्वारा प्रदर्शित किया जाने वाला एक चारित्रिक गुण है जो हर अफसर बने व्यक्ति के स्वभाव में आ जाता है।

लेखक अफसर को समय की चाल के अनुसार चलने वाले फुर्तीले कछुए जैसा मानते हैं, जो समय के साथ अपनी चाल का रूप बदलता रहता है। शासन-प्रशासन में जिस का वर्चस्व है, जिसकी सत्ता अफसर उसी के अनुसार अपना व्यवहार व आचरण बदलता रहता है, लेकिन उसकी अफसरी अफसरशाही फिर भी कायम रहती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions