Hindi, asked by Tabassum9717, 11 months ago

अफसर पाठ के आधार पर अफसर की चारित्रिक विशेषता लिखिए​

Answers

Answered by hetmaniya2003
1

to your friends and your friends to your account on bhi nahi he nahi ho raha h and m so I will be there for the last time and I will be in a call from your end and your i am a good day is t

Answered by franktheruler
0

अफसर पाठ के आधार पर अफसर की चारित्रिक विशेषताएं निम्नलिखित हैं।

  • जब कोई अफसर बनता है उसे लगता है कोई

शक्ति उसके हाथों में आ गई है। वे अपनी

अफसरी दिखाने से पीछे नहीं हटते।

  • लेखक का कहना है कि अफसरी दिखाना

प्रशासन की एक नीति बन गई है। अफसर

बदलते रहते है अर्थात एक जाता है दूसरा आता

है परन्तु अफसर की उस कुर्सी की ठाट है वह

वहीं रहती है। उसका प्रभुत्व खत्म नहीं होता।

  • लेखक ऐसे अफसरी दिखाने वाले अफसरों को

चालबाज व समय के साथ चलने वाले कछुएं

कहते है।

  • लेखक के अनुसार अफसरों से मित्रता ता

रिश्तेदारी नहीं की जा सकती। इन अफसरों से

नियम के साथ ही चलना चाहिए।

  • अफसर के साथ नहीं चला ना सकता, अफसर

के पीछे चलना ही बेहतर है।

Similar questions