Hindi, asked by dhwanipatel3700, 9 months ago

afea (Written Expression)
1. जेनिफ़र के बारे में कैसे पता चलता है कि उन्हें कढ़ाई का शौक है?
...........
2. अपने आस-पास के लोगों की आदतों को देखने से क्या पता चलता है?
3. आप अपने घर के किन्हीं पाँच सदस्यों की रुचियों के नाम लिखो।
4. संग्रह करने के लिए कौन-से डाक-टिकट कीमती समझे जाते हैं?​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

नदीम एस अख्‍तर

मित्रगण कह रहे हैं कि मालदा पर मैं क्यों नहीं लिख रहा। मेरा जवाब है कि नहीं लिखूंगा। भीड़ की शक्ल में दानव की जेहनियत लिए उन जाहिलों पर अपनी कलम खराब नहीं करूंगा, जो खुद को मुसलमान कहकर इस्लाम का नाम खराब करते हैं। जिन्हें ये नहीं पता कि जिस पैगंबर मुहम्मद स.अ.व. के नाम पर वो उन्होंने ये खून-खराबा किया, उस पैगंबर मुहम्मद स.अ.व. ने वर्षों खुद पर कूड़ा फेंकने वाली बुढ़िया को कभी आंख उठाकर भी नहीं ताका। एक दिन जब मुहम्मद साहब नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे और रास्ते में बुढ़िया का कूड़ा ऊपर से उन पर नहीं गिरा तो उन्होंने दरियाफ्त की कि मामला क्या है। बूढ़ी अम्मा आज कहां हैं? उन्होंने मुझ पर कूड़ा क्यों नहीं फेंका, मैं तो इंतजार में था…

लोगों ने बताया कि बूढ़ी अम्मा की तबीयत बहुत ख़राब है और वो घर के अंदर बिस्तर पर है। सो आज आप पर कूड़ा फेंकने बाहर नहीं आ सकी। मुहम्मद साहब तुरंत इजाज़त लेकर उस बुढ़िया के घर के अंदर घुसे और उनका हालचाल पूछा। उनकी दवाई के बारे में पूछा। ये सब देखकर बूढ़ी अम्मा जार-जार रोने लगीं और मुहम्मद साहब से माफी मांगने लगीं। बूढ़ी अम्मा ने कहा कि मैंने जिंदगी भर आपके ऊपर कूड़ा फेंका और आपने उफ्फ तक नहीं की। और आज जब मैं बीमार हूं तो आप मेरी खैरियत जानने आये हैं। आप से अच्छा इंसान इस पूरी कायनात में नहीं हो सकता। आप सचमुच खुदा के पैगंबर हैं और आज मैं दिल से इस्लाम कबूल करती हूं। इससे आला धर्म कोई हो ही नही सकता।

Similar questions