Hindi, asked by praveenrandy8935, 1 month ago

Afsar ka Saransh likhate hue Uske naamkaran AVN Sarthak per Prakash daliye

Answers

Answered by shishir303
0

¿ ‘अफसर’ नामकरण की सार्थकता पर प्रकाश डालिए  ?

✎... ‘अफसर’ निबंध के माध्यम से लेखक शरद जोशी ने सरकारी दफ्तरों में व्याप्त अफसरशाही और उनके भ्रष्ट आचरण पर व्यंग्य किया है।  

लेखक कहना चाहते हैं कि अफसर द्वारा अपनी अफसरी दिखाना एक प्रशासनिक रीति बन चुकी है यानी अफसर अफसर ही रहता है, अफसर आते हैं चले जाते हैं, यानि कुर्सी पर बैठे अफसर बदलते रहते हैं, लेकिन उस कुर्सी पर बैठने वाले व्यक्ति का जो स्वभाव है, जो आचरण है, जो अफसरी वाली ठसक है, वो वही की वही रहती है। यानि उसकी अफसरी कायम ही रहती है। इस तरह अफसरी अफसर द्वारा प्रदर्शित किया जाने वाला एक चारित्रिक गुण है जो हर अफसर बने व्यक्ति के स्वभाव में आ जाता है।  

लेखक अफसर को समय की चाल के अनुसार चलने वाले फुर्तीले कछुए जैसा मानते हैं, जो समय के साथ अपनी चाल का रूप बदलता रहता है। शासन-प्रशासन में जिस का वर्चस्व है, जिसकी सत्ता अफसर उसी के अनुसार अपना व्यवहार व आचरण बदलता रहता है, लेकिन उसकी अफसरी अफसरशाही फिर भी कायम रहती है।

‘अफसर’ निबंध के माध्यम से लेखक शरद जोशी ने अफसरों के बारे में कहा है कि अंग्रेज तो चले गए लेकिन अपनी अफसरशाही वाली संस्कृति यहीं पर छोड़ गए। इसी कारण अफसर लोग अफसरशाही की संस्कृति में ही जीते रहते हैं। आजादी के बाद भी अफसरों का आलम क्यों का त्यों बना हुआ है और देश की जनता के प्रति उनका रवैया पहले की तरह ही अफसरशाही वाला है।  

अफसर आते हैं चले जाते हैं लेकिन कुर्सियां वही रहती है और अफसरों का स्वभाव भी वही रहता है। अफसर भले ही चले जाए लेकिन उनकी अफसरी नहीं जाती और रिटायर होने के बाद भी उनकी अफसरी कायम रहती है। फाइलें वही की वही पड़ी रहती हैं लेकिन उनकी अफसरी कायम रहती है।  

लेखक अफसर के बारे में कहते हैं कि अफसर जब आता है तो वह चमन में बाहर बन कर आता है, और अफसर जब जाता है, तो मर्तबान का अचार बन कर जाता है। लेखक के अनुसार अब अफसर से दोस्ती या रिश्ता नहीं किया जा सकता और अफसरों के साथ नियम के साथ चलना ही बेहतर रहता है, क्योंकि क्या पता अफसर कब भड़क जाए और अपनी अफसरी दिखाने लगे।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

अफसर के तबादले के दृश्य का वर्णन कीजिए।

https://brainly.in/question/43270016

लेखक ने अफसर के बारे में क्या कहा

https://brainly.in/question/43830495

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○ो

Answered by chaudharayarmylover
0

Answer:

Afsar Kahani ka uddeshy

Similar questions