Hindi, asked by sada2345, 1 year ago

Afsar ke sath naav me baithne ke kya khatra hai ?

Answers

Answered by semwalv382
8

Answer:

Danger of Crocodile and Alligator .

Answered by franktheruler
0

अफसर के साथ नाव में बैठने के निम्नलिखित खतरें है

  • अफसर के साथ नाव में बैठने से अच्छा है आप नाव में ही न जाए।
  • अफसर के साथ नाव में न बैठकर कूद जाना अच्छा है।
  • वह हर जगह अपनी अफसरी झाड़ता है। फाइलों की चर्चा करके नौका विहार का मजा किरकिरा कर देगा।
  • इसका कारण यह है कि जब आप अफसर के साथ नाव में बैठेंगे और यदि नाव में सुराख हुआ तो वह स्पष्टीकरण मांगेगा । नाव यदि हिचकोले खाएगी, इधर उधर डोलेगी तो आपको जलती आंखो से घूरेगा। आप को डांट भी लगाएगा। फिर जब नाव सीधी सीधी चलती हुई लहरों पर चलती जाएगी तब भी आपका आभार नहीं मानेगा, वह आपको कोई शाबाशी नहीं देगा और चुपचाप बैठा रहेगा।

#SPJ3

Similar questions