अग्नि मिसाइल के बारे में आप क्या जानते हैं
Answers
अग्नि मिसाइल विभागः स्थापनाः 1989
सतह से सतह पर मार करने वाली यह मिसाइल 2,000-2,500 किमी की दूरी तय कर सकती है और यह परंपरागत और एटमी, दोनों तरह के विस्फोटक ले जाने में सक्षम है. इसके बाद 2011 में अग्नि-3 को शामिल किया गया जिसकी मारक क्षमता 3,500-5,000 किमी तक है. यह किसी भी पड़ोसी देश में भीतर तक मार कर सकती है.
hope it helps you
Answer:
अग्नि पंचम (अग्नि-५) भारत की अन्तरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र है। इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने विकसित किया है। यह अत्याधुनिक तकनीक से बनी 17 मीटर लंबी और दो मीटर चौड़ी अग्नि-५ मिसाइल परमाणु हथियारों से लैस होकर 1 टन पेलोड ले जाने में सक्षम है। 5 हजार किलोमीटर तक के दायरे में इस्तेमाल की जाने वाली इस मिसाइल में तीन चरणों का प्रोपल्शन सिस्टम लगाया गया है। इसे हैदराबाद की प्रगत (उन्नत) प्रणाली प्रयोगशाला (Advanced Systems Laboratory) ने तैयार किया है।