Hindi, asked by sharmaanoop193, 27 days ago

*"अग्नि से खाना पकता है।" वाक्य को तद्भव रूप में बदलिए।* 1⃣ आग से खाना पकता है। ️⃣ ज्वाला से खाना पकता है। ️⃣ अनल से खाना पकता है। 4⃣ पावक से खाना पकता है।
please Ask the question ​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

➲  आग से खाना पकता है।

✎... ‘अग्नि से खाना पकता है’ इस वाक्य का सही तद्भव रूप होगा... ‘आग से खाना पकता है’‘अग्नि’ शब्द का तद्भव रूप ‘आग’ होता है। इसलिए ‘आग से खाना पकता है’ सही विकल्प होगा।

तद्भव शब्द वे शब्द होते हैं, जो संस्कृत से हिंदी में परिवर्तित होकर आते हैं अर्थात वह शब्द संस्कृत से तो हिंदी में लिए गए होते हैं, लेकिन उनका रूप परिवर्तित होता है। यानि ऐसे शब्द अपने ज्यों के त्यों रूप में नहीं बल्कि अपभ्रंश के रूप में हिंदी में सम्मिलित हुए हैं। ऐसे शब्दों को तद्भव रूप कहा जाता है। जैसे कि...  

आश्चर्य = अचरज  

नासिका = नाक

आश्रय = आसरा

कुपुत्र = कपूत

ग्राहक = गाहक

चर्मकार = चमार

जिह्वा = जीभ

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें —▼

करण और कर्म का तदभव रूप क्या होता है

https://brainly.in/question/6250665

निम्नलिखित तद्भव शब्दों के तत्सम रूप लिखिए—

उद्रदाह, अंगुली, ओठ, उचारन, कबूतर, कान, काजल, किशन, कुँवारा, करम, कोयल, कपूर, कन्धा, कलेस

https://brainly.in/question/15935056

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions