अग्नि शैवाल किसे कहते हैं
Answers
¿ अग्नि शैवाल किसे कहते हैं ?
➲ अग्नि शैवाल से तात्पर्य शैवालों के एक समूह से होता है। अग्नि शैवाल अधिकतर समुद्री जल में पाये जाते है। इनका रंग सुनहरा व भूरा रंग का होता है, और सूर्य के प्रकाश में चमककर अग्नि से समान दिखायी देते हैं, इसी कारण इन्हें ‘अग्नि शैवाल’ कहा जाता है। अंग्रेजी में इन्हें ‘पाइरोफाइटा’ के नाम से जाना जाता है। इन शैवालों में सुनहरे भूरे वर्णक पाये के कारण इनका रंग सुनहरा-भूरा होता है।
अग्नि शैवाली स्वपोषी होते हैं, इनमे पर्णहरिम पाया जाता है, और साथ ही साथ इनके सुनहरे-भूरे रंग के उत्तरदायी वर्णक पाया जाता है। ये शैवाल एककोशिकीय होते हैं। ये शैवाल प्रकाश वाली जगह पर ही पाये जाते हैं। इन शैवालों तने, पत्ते, जड़ों का अभाव होता है। न्यरोटॉक्सिन नामक विषैले पदार्थ के उत्पादन के कारण ये मनुष्य तथा अन्य जीवों के लिये हानिकारक होते हैं।
अग्नि शैवालों के उदाहरण...
क्रिप्टोमोनटेस, डायनोप्लेजिलेट्स आदि
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○