Hindi, asked by aj8342731, 3 months ago

अग्नि वाले किसे कहा जाता है​

Answers

Answered by at8620280
0

Explanation:

विश्व के लगभग दो तिहाई ज्वालामुखी प्रशांत महासागर के वृत्त में पाये जाते हैं, जिसको ज्वाला-वृत्त अथवा अग्नि-वृत्त कहते हैं।

Answered by shishir303
0

अग्नि वलय किसे कहा जाता है​?

अग्नि वलय प्रशांत महासागर की परिमेखला को कहते हैं।

अग्निवलय प्रशांत महासागर है, जो विश्व के लगभग दो-तिहाई ज्वालामुखी प्रशांत महासागर के वृत्त में पाए जाते हैं। अग्निवलय को ज्वाला वृत्त अथवा अग्नि व्रत या अग्नि वलय कहा जाता है। अग्नि वलय पाँच प्लेटों का सम्मिलित भाग शामिल होता है।

प्रशांत महासागर की पेटी पर विश्व के सबसे अधिक भूकंप आते हैं। यह भूकंप इन्हीं ज्वालामुखी के कारण आते हैं। प्रशांत महासागर की इसी पेटी को अग्नि वलय अथवा रिंग ऑफ फायर कहा जाता है। अग्निवलय प्रशांत महासागर की इसी परिमेखला को कहा जाता है  जो कि ज्वालामुखियों का समूह है। ज्वालामुखियों का ये समूह एक तरह की अग्नि पट्टी जैसे दिखता है और पृथ्वी की चारों तरफ एक अग्नि वलय जैसे दिखते हैं।

#SPJ2

Learn more:

कौन सा भारतीय भूभाग ज्वालामुखी निक्षेप से बना है?

https://brainly.in/question/19597277

ज्वालामुखी से मनुष्य को होने वाले लाभ व हानि बताइए।

https://brainly.in/question/13420914

Similar questions