Accountancy, asked by PragyaTbia, 1 year ago

अग्रिम माँग से क्या अभिप्राय है?

Answers

Answered by crohit110
6

कभी-कभी कुछ अंशधारी कंपनी के अंशों पर प्राप्त राशि का कुछ भुगतान या समस्त भुगतान, माँग से पूर्व ही कर देते हैं। अंशधारियों से प्राप्त इस राशि को अग्रिम माँग राशि कहते हैं। अग्रिम मांग राशि एक कंपनी के लिए और इसे अग्रिम खाते में जमा किया जाता है। प्राप्त राशि को माँग राशि के देय होने की तिथि के साथ ही समायोजित किया जाता है।

Similar questions