Social Sciences, asked by Angelicutie05, 6 months ago

अग्रेज़ों ने सरकारी दस्तावेजों को किस तरह सुरक्षित रखा?​

Answers

Answered by Anonymous
26

Answer:

अंग्रेजों ने सरकारी दस्तावेजों को निम्न तरह सुरक्षित रखा :

इसलिए उन्होंने सभी सरकारी संस्थानों में अभिलेख कक्ष भी बनवा दिए। सभी सरकारी संस्थानों जैसे तहसील, कलेक्ट्रेट , सचिवालय , कचहरी में अपने रिकॉर्ड रूम होते थे । महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों को बचाकर रखने के लिए अभिलेखागार तथा संग्रहालय भी बनाए गए।

PLZZ follow me ❤️❤️

Answered by SweetCandy10
38

Answer:

 \huge \bold \pink{Answer}

अंग्रेजों ने सरकारी दस्तावेजों को निम्नलिखित प्रकार से सुरक्षित रखा था

  • सभी शासकीय संस्थानों में अभिलेख कक्ष बनवाए।
  • तहसील के दफ्तर, कलेक्टरेट, कमिश्नर के दफ्तर, प्रांतीय सचिवालय, कचहरी-सभी के लिए | अपने-अपने रिकॉर्ड रूम (कक्ष) बनवाए।
  • महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़ों को सुरक्षित रखने के लिए अभिलेखागार और संग्रहालय जैसे संस्थान भी बनवाए।

hope it's help you

Similar questions