Agar ap ek din ke liye chidiya ban jao to kha kha audhna chahoge
Answers
Answer:
इंसान या यूं कहें कि मनुष्य की अनेकों चाहते होती है, ख्वाहिशें होती है, ढेरों तमन्नाए दिल में रखकर वह जिंदगी जी रहा होता है। वह कहते हैं ना कि हजारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे दम निकले बहुत निकले मेरे अरमां लेकिन फिर भी बहुत कम निकले !!!
तो इन्हीं सब इच्छाओं में से व्यक्ति की एक इच्छा होती है पक्षी बनने की, परिंदा बनने की; जी हां बिलकुल हर एक व्यक्ति अपने जीवन में जरूर एक ना एक बार तो यह विचार मन में लाता ही है कि काश वह एक पक्षी होता। अगर वह एक परिंदा होता तो जीवन कैसा होता !!???
मैं एक दिन के लिए एक पक्षी बन जाता हूं तो मैं जहां भी चाहता हूं, कई देशों को उड़ाना चाहता हूं। मैं हमेशा एक पक्षी होने की कामना करता हूं। लेकिन यह असंभव है कि अगर मैं अपनी कल्पना के बारे में सोचता हूं तो मैं बुलबुल या पेगियन बनना चाहता हूं। काश यह सच में खुश होता !!!!
HOPE THIS HELPS YOU IF YES MARK MY ANSWER AS BRAINLIST ANSWER ⭐