Agar mai Pradhan Mantri Hota Hindi nibandh
Answers
यदि मैं प्रधानमंत्री होता
Explanation:
यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो मेरा सबसे पहला कार्य लोगों को सुरक्षा देना होता। यदि मैं प्रधानमंत्री होता सब लोगों के हितों के लिए कार्य करता। उनकी हर जरूरतों को ध्यान में रखकर कार्य करता।
देश की सैन्य सुरक्षा को और अधिक मजबूत करता। गरीबों के लिए रहने के लिए घरों कि व्यवस्था करता। अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो देश को प्रगति के मार्ग पर ले जाने की पूरी कोशिश करता । अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो मैं देश में से बेरोजगारी खत्म करता और लोगों को शिक्षित करने के लिए योजनाएँ लागू करता।
यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो मैं अपने देश की वन वन संपदा का संरक्षण करता। यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो मैं अपने देश में बेचे जाने वाली नशीली वस्तु जैसे सिगरेट, दारु, बीयर, गांजा आदि का सेवन बंद करता। यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो मैं लड़कियों के साथ हो रहे बलात्कार में मैं बलात्कारियों को तुरंत फांसी पर चढ़ा देता।
और अधिक जानें:
यदि मैं भारत का प्रधान मंत्री होता (निबंध)
https://brainly.in/question/6909024