Agar main panchi hota a essay in hindi 10 lines for fifth standard
Answers
यदि मैं पक्षी होता :-
दूर आसमान में उड़ते हुए मैं बादल को छूने कि कोशिश करता I
दिन भर उड़ते-उड़ते जब मैं थक जाता तो किसी तालाब के किनारे बैठ कर अपनी भूख-प्यास मिटाता I
हमेशा सावधान रहता कि कोई मुझे पकड़ न ले I झरने का मीठा पानी, हरे-भरे पेड़ मुझे सदा आकर्षित करते I कितनी अद्भुत दुनिया होती I चारों ओर बिखरी प्रकृति, न पढ़ाई कि चिंता न किसी की डाँट का डर, बस अपनी मर्जी से उड़ना-घूमना और रात होते ही आराम से अपने घोंसले में विश्राम करना l
दुनिया को एक नए नजरियें व आसमान की ऊंचाइयों से देख सकती l
यदि मैं पक्षी होती तो मेरी एक आवाज पर मेरे साथी पक्षी एकत्र होकर मेरे सुख दुःख में मेरा साथ देते l
पक्षी बन मैं अपने मधुर स्वर से सबको आकर्षित करती।
पक्षी बन मैं प्रकृति से गहराई से जुड़ पाती। जहाँ थोड़ी सी हरियाली देखी वहीं अपना बसेरा बना लेती।
Answer:
fkxkdudicohdiydkhdiydk