Hindi, asked by ninav3367, 1 year ago

Agar main panchi hota a essay in hindi 10 lines for fifth standard

Answers

Answered by arusha8683
12

यदि मैं पक्षी होता :-

दूर आसमान में उड़ते हुए मैं बादल को छूने कि कोशिश करता I

दिन भर उड़ते-उड़ते जब मैं थक जाता तो किसी तालाब के किनारे बैठ कर अपनी भूख-प्यास मिटाता I

हमेशा सावधान रहता कि कोई मुझे पकड़ न ले I झरने का मीठा पानी, हरे-भरे पेड़ मुझे सदा आकर्षित करते I कितनी अद्भुत दुनिया होती I चारों ओर बिखरी प्रकृति, न पढ़ाई कि चिंता न किसी की डाँट का डर, बस अपनी मर्जी से उड़ना-घूमना और रात होते ही आराम से अपने घोंसले में विश्राम करना l

दुनिया को एक नए नजरियें व आसमान की ऊंचाइयों से देख सकती l

यदि मैं पक्षी होती तो मेरी एक आवाज पर मेरे साथी पक्षी एकत्र होकर मेरे सुख दुःख में मेरा साथ देते l

पक्षी बन मैं अपने मधुर स्वर से सबको आकर्षित करती।

पक्षी बन मैं प्रकृति से गहराई से जुड़ पाती। जहाँ थोड़ी सी हरियाली देखी वहीं अपना बसेरा बना लेती।

Answered by opbanga15033
5

Answer:

fkxkdudicohdiydkhdiydk

Similar questions