Agar Main suraj hota to kya karta
Answers
Answered by
18
अगर मैं सूरज होता तो मैं सबके जीवन का मुख्य आधार बन जाता। मेरे बिना धरती पर जीवन नहीं होता। मेरी उर्जा का उपयोग करके पेड़ पौधे अपना भोजन बनाते। मेरी धूप से लोगों को विटामिन डी मिलता जो स्वास्थ्य के लिए जरुरी है।
मैं रोशनी देता और धरती का अँधेरा दूर करता। मैं सूर्य शक्ति उत्पन्न करने में सहायता करता। मेरे बिना लोगों के अनेक कार्य संपूर्ण नहीं होते। अधिकतर लोग धूप में कपड़े सुखाते हैं। मेरी धूप के बिना कपड़े नहीं सूखते।
मेरे बिना वर्षा न होती। मेरे कारण नदियों आदि का पानी वाष्प बनता और फिर बादल वर्षा देते। मेरी अनुपस्थिति में ये चक्र काम नहीं करता। वर्षा के बिना उपज नहीं होती। इस प्रकार मैं सबके जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन जाता।Similar questions