Hindi, asked by TivraMane134, 1 year ago

agar mein ek titli hoti

Answers

Answered by kvnmurty
345
     अगर मैं तितली होती तो बहुत खूबसूरत होती ।  रंगीले कपड़ों से पोशाक बनानी नहीं पड़ती।  गगन में उड़ती फिरती ।    मुश्किलसी   पढ़ाइयाँ  करनी नहीं पड़ती ।  खुशबूदार  बगीचों की  फूलों के बीच में  रहती।  मीठी मीठी "हनी" (honey) कोमल फूलों से प्यार से पीती ।  अपने आप सब काम कर लेती ।

 
     एक सुंदर पौधे पर अपना घर बसा लेती।  उस में टीवी, मोबाइल का इंतजाम करती।  अच्छी सी मानव लड़की से दोस्ती करती।   सरीसृप  जन्तु , छिपकलियों से दूर रहती। दुनिया देखने निकाल जाती। रष्या , अमेरिका, जापान, सिंगापूर, इंग्लंड, फ्रांस, स्विट्जरलांड़ , हिमालय, आस्ट्रेलिया, दुबई, जेर्मनी, केनडा, हवाई द्वीप का पर्याटन करती।  बड़े होने के बाद शादी कर लेती।

 
     तितलियों की रानी बनती ।  सबका भलाई करती ।  सब दिशाओं में खुशी फैलाती ।  मानव को बोलती कि  प्रदूषण ना फैलाओ ।  हम वनचरों का खयाल रखो।  पेड़ों पौधों का नष्ट ना करो ।  अच्छे आदमी बनो।  क्या तुमने कभी एक बुरी तितली के बारे में सुना है क्या ?  फिर  बुरे आदमी क्यों बने?

kvnmurty: थैंक्स बटन पर खट खट करें । सर्वश्रेष्ठ जवाब चुनें।
Similar questions