Hindi, asked by purvisalvi8, 1 year ago

agar mein shiksha mantri hota hindi essay

Answers

Answered by rachanavyas
60

अगर मैं शिक्षा मंत्री होता | If i am the education Minister | Agar main shiksha mantri  hota


भारत में स्वतंत्रता के ७० वर्षों बाद भी लार्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति प्रचलन में है जो शिक्षित बेरोजगारों की पौध तैयार कर रही है| थोक के भाव अभियंता घूम रहे है| एम बी ए करना तो मात्र एक शगल बन गया है| मुझे ये दुर्दशा देख कर विचार आता है कि अगर मैं शिक्षा मंत्री होता तो इस व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन ला देता| मैं शिक्षा को प्रायोगिक स्वरूप प्रदान करके ऐसे नौजवान तैयार करता जिनमें उच्चतम आत्मविश्वास होता और वे अपने पथ का निर्माण स्वयं करते| मैं विद्वानों का एक आयोग गठित करता जो इस प्रकार का पाठ्यक्रम तैयार करते जो किताबी ज्ञान के साथ ऐसी ट्रेनिंग देते जिससे विद्यार्थी को नोकरी के समय अनुभव नहीं पूछा जाता| मैं ऐसा पाठ्यक्रम लागू करता जिसमें सर्वांगीण विकास की शिक्षा दी जाती|मैं मदरसों में गणित, हिंदी, अंग्रेजी और विज्ञान विषय का अध्ययन अनिवार्य कर देता| मैं समय-समय पर जांचता कि शिक्षक गण अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहे हैं या नहीं| भ्रष्टता  या प्रमाद की स्थिति में मैं कड़ी कार्यवाही करता| मैं विद्यालयों में अनुशासन, योग शिक्षा  और नैतिक मूल्यपरक शिक्षा को बढ़ावा देता| मैं समय-समय पर नई लागू योजनाओं को जांचता कि वे किस हद तक सफल हो रही हैं| मैं अनुभवी शिक्षाविदों की राय लेकर परीक्षा पद्धति में सुधार करता जिससे विद्यार्थी वन वीक सीरिज, पास बुक या कोचिंग पर आश्रित न रहकर स्वयं वर्ष भर गहन अध्ययन में रत रहते| इस प्रकार मैं शिक्षा जगत में अपना अमूल्य योगदान देता|

Similar questions