Hindi, asked by harjeetsingh5905, 1 year ago

Agar Mera Ghar Antariksh me hota

Answers

Answered by Amaan111111
15
Agar aapka ghar antariksh mein hota to aapko full time phone mein network hota.Aap ka ghar hawa mein udenga aur aap bhi hawa mei udenge.Waha pe koi awaaze hi nahi.Waha pe aaram se koi b manushya aaram se reh sakta hai.
Answered by Priatouri
5

यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता तो मैं बहुत खुश होता क्योंकि पृथ्वी पर तो अब हर चीज और हमारा वातावरण बहुत ज्यादा प्रदूषित हो चुका है I अंतरिक्ष पर यदि मैं होता तो बहुत मजे से अच्छी हवाओं का लुत्फ उठाता I अगर मेरा घर अंतरिक्ष में होता तो मैं रोज चांद की सैर करता और धरती को बहुत ऊपर से देखता I अंतरिक्ष में रहने से मैं चांद की खूबसूरती को पास से देख पाता I अगर मैं अंतरिक्ष में रहता तो मैं ग्रहों और उपग्रहों की सैर भी करता I मैंने सुना है कि अंतरिक्ष में दो धातुओं के टुकड़े आपस में एक दूसरे से अगर स्पर्श हो जाए तो वह पूर्ण रूप से जुड़ जाते हैं मैं उसका भी अनुभव लेने का प्रयास करता I मैं यह देखता कि जो चीज पृथ्वी से नीली या चमकीली दिखाई देती है वह निकट से कैसे दिखती है मतलब मैं चांद को बहुत करीब से देखता I पृथ्वी के साथ-साथ मैं सौरमंडल के ग्रहों का सौंदर्य भी देखता I

Similar questions