Agar Na nabh me badal hote essay in Hindi
Answers
नभ यानी आकाश और आकाश में यदि बादल नहीं होती तो यह दुनिया नहीं होती मैं और आप नहीं होते। बारिश नहीं होती, गर्मी नहीं होता, ठंड नहीं आता। इतना सुंदर प्रकृति नहीं होता।
बादलों का प्रकृति में बहुत योगदान है। बादल अगर न हो तो कुछ भी नहीं होता।
नभ वर्षा का प्रमुख कारण होते हैं और हमारी पृथ्वी पर जल का प्रमुख स्त्रोत भी बादल ही हैं।अगर बादल ही ना होते तो ना वर्षा होती और ना ही इस धरती पर जीवन व्यतीत करने लायक पानी की प्राप्ति होती।
इस धरती पर जीवित रहने के लिए हमें साफ और मीठे पानी की अत्यंत आवश्यकता है और हमरी इस ज़रूरत को पूरी करते हैं बादल।
बादल जलवाष्प या हिमकणों से बने होते हैं।
जब धरती पर मौजूद जल स्त्रोतों से पानी का वाष्पीकरण होता है तो वह पानी वाष्प बनकर आकाश में चला जाता है जहाँ वह एक दृश्यमान राशि की शकल लेता है जिसे हम बादल कहते हैं। यही बादल जब किसी उंचे पर्वत से टकराते हैं तो बारिश के रूप में धरती पर वापस आजाते हैं।