Hindi, asked by SheruKumar2140, 1 year ago

Agar Surya Prakash nahi hota to Manav aur Pashu pakshi par kya Asar Hota

Answers

Answered by honeysingh96
7
सूरज इस पूरी दुनिया के लिए बहुत ही जरूरी है.सूरज एक तारा है जो एक आग के गोले के समान है जो हमारी पृथ्वी को चारों ओर प्रकाशमान करते हैं,सूरज हमारी धरती पर प्रकाशमान करके हमारी जिन्दगी में उजाला लाता है और हम एक दुसरे को देख पाते है.सूरज हमारी सौरमंडल का केंद्र है सूरज से प्रकाश हमारी पृथ्वी पर आता है इसे वहा से पृथ्वी तक आने में लगभग 8 मिनट 17 सेकेंड का समय लगता है और फिर हमारे पृथ्वी के चारों ओर प्रकाशमान होता है जिससे हम एक दूसरे को या किसी भी वस्तु को देख सकते हैं लेकिन क्या आपने एक कल्पना की कि अगर सूरज ना होता तो क्या होता अगर सूरज ना होता तो सच तो यह है कि इस दुनिया में कुछ भी ना होता.इस दुनिया में हम भी ना होते.सूरज के चारों ओर धरती और अन्य ग्रह चक्कर लगाते रहते हैं सूरज हम सभी को देखने में बहुत छोटा लगता है क्योंकि यह हमारी पृथ्वी से बहुत ज्यादा दूरी पर है.

आज हम देखें तो हम सबके लिए जल ही जीवन है.जल से ही हर एक जीव यानी मनुष्य,पशु-पक्षी सभी जीवित रह पाते है,जल हर एक जीव के लिए अमृत के सामान है लेकिन क्या आप जानते है की अगर सूरज ना होता तो हमारे लिए जल भी उपलब्ध ना होता क्योंकि जब नदियों में जल होता है तब सूरज के प्रकाश से जल का वाष्पीकरण होकर जल का वाष्प बनकर बादलों का निर्माण होता है और बादल पानी को बरसाते हैं लेकिन अगर सूरज ना होता तो हमारी नदियों का पानी का वाष्पीकरण ना होता जिस कारण इस दुनिया में वर्षा भी ना होती और बरषा ना होती तो इस दुनिया से जल नष्ट हो जाता और खाने के साथ हमारे जीवन में पीने की समस्या भी सामने आती और इस दुनिया से मनुष्य जानवर पशु पक्षी और पेड़ पौधे नष्ट हो जाते.

इस तरह से हम कह सकते हैं कि सूरज हमारी इस पृथ्वी के लिए अति आवश्यक है इसके बिना हमारा इस धरती पर कोई भी अस्तित्व नहीं है सिर्फ हमारा ही नहीं बल्कि हमारे वातावरण में उपस्थित पेड़ पौधे जानवर पशु पक्षी मनुष्य आदि का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो जाता और पृथ्वी नष्ट हो जाती.
Similar questions