agar teacher robot hota
Answers
Answered by
2
agar teacherrobot hota hame acche se pad sakthe he aur hamere doubts clear sakte he . robots jaldi se kam karte he. aur hamere learning bahot accha ho sakta he.
Answered by
0
काश मैं भी एक रोबोट होता
काश मैं भी एक रोबोट होता
यानी एक यांत्रिक मानव होता।
मुझमें इंसानियत का हर गुण होता
कोई भी न अवगुण होता।
कोर्ट में जज और वकील होता
अपराधियों को सजा दिलाता
अस्पताल मे डॉक्टर और नर्स होते
रोगियों का सेवा करता।
इंजीनीयर बनके देश सँवरता
पैसे लेकर न पुल बनाता
गिराता
फिर से वही पुल बनाता।
काश मैं एक रोबोट होता
थाने में थानेदार होता
जिला में कलेक्टर होता
गुंडे आतंकवाद का डर न होता
दाऊद को तो यूं पकड़ लाता।
भ्रष्टचरियों का बैंड बजता
न कोई घपला होने देता ।
कालाबाजरी जमाखोरी न चलने देता।
नेता ठेकादार को न चलने देता
न किसी से रिश्वत लेता
काश मै एक रोबोट होता
न किसी पे गुस्सा न किसे पे प्रेम
न किसी पे क्रोध न किसी से द्वेष
सुख मे दुख मे , शीत मे उष्ण मे सम भाव रहता,
महापुरुष के पथ मे चलकर कालपुरुष कहलाता
न कोई मोह माया होता
इन सब से दूर सिर्फ अपना काम करता
दफ्तर मे ड्यूटि बराबर बजाता
घर परिवार मे भी सबके अनुरूप होता
होती कोई त्रुटि तो लोग कहते
रोबोट है कोई इन्सान नहीं
ये कह कर माफ कर देता।
काश मै एक रोबोट होता।
हर जगह मेरा ही मिसाल होता
लोग कहते इन्सान नहीं रोबोट बन
मनुष्य बन कर क्या करेगा
कभी लड़ेगा तो कभी लड़ाएगा
बिन बात के बतंगड़ बनाएगा
एक दूसरे को मारेगा,
झूठी शान भरेगा, अपना डींग हंकेगा,
चोरी डाका लूट बलात्कार जैसा सारा कुकर्म करेगा
फिर इंसानियत पर रोएगा
अरे अब तो मनुष्य से मानवता की गुण मिट रही है।
मानव संवेदना मर रही है।
मोबाइल , कम्प्युटर और टीवी के युग मे
मनुष्य मे भी यांत्रिक गुण शमा रही है।
आपाधापी के युग मे हर दिन मनुष्य
कह रही है की हम यंत्रवत हो रहें है।
इस अर्ध मनुष्य से तो अच्छा एक सर्व गुण सम्पन्न रोबोट हो जाता
फिर सभी कहते “काश मै भी रोबोट होता”।
Similar questions
Computer Science,
8 months ago
English,
8 months ago
Science,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago
English,
1 year ago