Math, asked by ddivi6220, 10 months ago

अगर आप बुद्धिमान है , तो
इस सवाल का जवाब दीजिए ।
✍ एक जमाई ने अपने ससुर को फ़ोन करके कहा कि महीने की 1 से 31 तारीख के दौरान मै किसी भी तारीख को आपके यहाँ आऊंगा, लेकिन जिस तारीख को आऊंगा, उस तारीख को उतना ग्राम Gold मुझे देना पड़ेगा
ससुरजी ने दूसरे ही दिन सोनार को 1 से लेकर 31 ग्राम की गिन्नी बनाने कह दिया, लेकिन सोनार भी इतना mathematical, गणित का पक्का कि उसने सिर्फ 5 ही गिन्नियां अलग-अलग ग्राम की बनाकर ससुर को दी और कहा कि आपके जमाई किसी भी तारीख को आएंगे तो इनसे काम हो जाएगा, आप बताइए वो 5 गिन्नियां कौन-कौन से ग्राम की बनाकर दी होंगी..!!

Answers

Answered by shishir303
1

Answer:

इसका सही उत्तर होगा...

सुनार ससुर को 1, 2, 4, 8, 16 ग्राम की पाँच गिन्नियां बनाकर देगा...

Step-by-step explanation:

आइये इसको विस्तार से समझते हैं..

चूंकि जमाई ने अपने ससुर से कहा था कि महीने की 1 से 31 तारीख तक कभी भी आकर उस दिन के नंबर जितना सोना लेगा तो उसका ससुर सुनार के पास 1 ग्राम से लेकर 31 ग्राम की गिन्नियां बनवाने पहुँचा, लेकिन सुनार से उसे  1, 2, 4, 8, 16 की पाँच गिन्नियां बनाकर दे दी और कहा इससे उसका काम बन जायेगा...

कैसे? इसको समझें.....

1 तारीख को 1 ग्राम की गिन्नी

2 तारीख को 2 ग्राम की गिन्नी

3 तारीख को 1 + 2 ग्राम की गिन्नी

4 तारीख को 4 ग्राम की गिन्नी

5 तारीख को 1 + 4 ग्राम की गिन्नी

6 तारीख को 2 + 6 ग्राम की गिन्नी

7 तारीख को 1 + 2 + 4 ग्राम की गिन्नी

8 तारीख को 8 ग्राम की गिन्नी

9 तारीख को 1 + 8 ग्राम की गिन्नी

10 तारीख को 2 + 8 ग्राम की गिन्नी

11 तारीख को 1 + 2 + 8 ग्राम की गिन्नी

12 तारीख को 4 + 8 ग्राम की गिन्नी

13 तारीख को 1 + 4 + 8 ग्राम की गिन्नी

14 तारीख को 2 + 4 + 8 ग्राम की गिन्नी

15 तारीख को 1 + 2 + 4 + 8 ग्राम की गिन्नी

16 तारीख को 16 ग्राम की गिन्नी

17 तारीख को 1 + 16 ग्राम की गिन्नी

18 तारीख को 2 + 16 ग्राम की गिन्नी

19 तारीख को 1 + 2 + 16 ग्राम की गिन्नी

20 तारीख को 4 + 16 ग्राम की गिन्नी

21 तारीख को 1 + 4 + 16 ग्राम की गिन्नी

22 तारीख को 2 + 4 + 16 ग्राम की गिन्नी

23 तारीख को 1 + 2 + 4 + 16 ग्राम की गिन्नी

24 तारीख को 8 + 16 ग्राम की गिन्नी

25 तारीख को 1 + 8 + 16 ग्राम की गिन्नी

26 तारीख को 2 + 8 + 16 ग्राम की गिन्नी

27 तारीख को 1 + 2 +  8 + 16 ग्राम की गिन्नी

28 तारीख को  4 + 8 + 16 ग्राम की गिन्नी

29 तारीख को 1 + 4 + 8 + 16 ग्राम की गिन्नी

30 तारीख को 2 + 4 + 8 + 16 ग्राम की गिन्नी

31 तारीख को 1 + 2 + 4 +8 + 16 ग्राम की गिन्नी

इस तरह आखिरी दिन पाँचों गिन्नियां काम आएंगी।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

ऐसी ही कुछ और रोचक पहेलियाँ जानें. ...►

लॉक डॉउन में बोर न हों, शांत चित्त को गतिशील करने के बेहतर उपाय। लिखे गये शब्द के आगे (उत्तर में) " त्र " अंत में आये ऐसा वाला दूसरा शब्द लिखें :- उदाहरण - लक्ष्मण का दूसरा नाम - सौमित्र । (१) सखा - (२) कारखाना - (३) सभी जगह - (४) पंचगव्य में से एक - (५) महाभारत की लड़ाई की जगह - (६) पढाई का छ: माह का काल - (७) लड़का - (८) विद्यार्थी - (९) केवल - (१०)गणित के नियम - (११) आंख - (१२) नाटक के कलाकार - (१३) श्लोक - (१४) चिट्ठी/संदेश - (१५) नक्शा - (१६) तारे ग्रह - (१७) चाल चलन - (१८) कपड़ा - (१९) पूर्वज- ऋषियों के समय से आने वाले कुल - (२०) हथियार - (२१) उटपटांग - (२२) शुभ-पावन - (२३) सौभाग्य के लिए पहने जाने वाली माला - (२४) हजार - (२५) छल-कपट- (२६) बेटे का बेटा- चलिए प्रयास शुरू कीजिए  

https://brainly.in/question/16548080  

═══════════════════════════════════════════

*_देखते हैं कि हमारे ग्रुप में कितने अमिताभ प्रेमी हैं_*  

*_नीचे दिये गये खाली स्थानों को केवल अमिताभ बच्चन की फिल्मों के नाम से भरें_*  

_उदाहरण:-पति पत्नि रिश्तों की------- में बंधे होते हैं (जंजीर )_  

१- बच्चों को अच्छी ------- देनी चाहिये.  

२-सोने को-----पर परखा जाता है.  

३-हमें अपने देश पर -------है.  

४------चना भाड़ नहीं फोड़ सकता.  

५ --------शिक्षाप्रद बातें करनी चाहिये  

६ -मेरे दोस्तों के नाम ------हैं  

७ -नारी का धन उसका -----है.  

८ - च्यवनप्राश खाने से ------आती है.  

९ -मेरे दोनों बच्चों के नाम----हैं .  

१०------ नाग को श्री कृष्ण ने मारा था .  

११- ---- रंग को कुछ लोग अशुभ मानते हैं .  

१२-मैं का बहुवचन--------है  

१३-डायबिटीज के मरीजों को ---------लेनी चाहिये.  

१४-मेरी पत्नी का नाम------है.  

१५-------बच्चों की देखभाल अनाथालय में होती है.  

१६-------अकबर के दरबार में नौ रत्न थे.  

१७--------एक हथियार है.  

१८-किस्मत को --------भी कहते हैं.  

१९-केन्द्र में भा.ज.पा.की-----है.  

२०-भगवान शंकर का एक नाम-----भी है  

२१- सपना एक -------व्यक्तित्व की धनी है.  

https://brainly.in/question/16638538  

Similar questions