अगर आप बदते प्रदूषण को कम करना चाहते है तो आप कया-क्या उपाय कर सकते है ? अपने शब्दो मे वणॅन कीजिए ।
Answers
Answer:1. एप जो बताएगा आपके घर के लिए कौन सा पौधा रहेगा सही -
एक IIT ग्रैजुएट रौनक सिंघी ने ऐसा एप बनाया है जो घर की हवा का मुआयना करके उसके अनुसार आपको ये बताएगा कि कौन सा पौधा लगाने से घर की हवा साफ होगी. इतना ही नहीं ये एप ये भी बताएगा कि कितने पौधे लगाने चाहिए. जैसे आप किसी इंडस्ट्रियल इलाके में रहते हैं तो घर में कितने पौधे लगाएं और कौन-कौन से पौधे लगाएं जिससे घर की हवा सुरक्षित हो जाएगी. इस एप का नाम है 'शैली'.
कार के लिए एयर प्यूरिफायर-
घर के लिए ना सही, लेकिन कार के लिए एयर प्यूरिफायर जरूर लिया जा सकता है. इसे आप अपनी सुविधा के हिसाब से ले सकते हैं. कार वाले एयर प्यूरिफायर की कीमत 1000 रुपये से शुरू होकर 8000 रुपये तक जा सकती है. अगर आप ज्यादा ट्रैफिक वाले समय में घर से बाहर निकल रहे हैं तो ये बचाव का एक बहुत अच्छा उपाय साबित हो सकता है. आप अपने लिए यूएसबी और बैटरी पावर दोनों में से कोई भी प्यूरिफायर ले सकते हैं. ये आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं. घर से निकलने के थोड़ी देर पहले इसे ऑन कर लें और फिर अपनी कार को कहीं भी लेकर जाएं.
Explanation: plzz mark me as brilliant and vote me
Explanation:
shshshssbsywhehshsbdbdbdbaksvsbbakabsbzhs