अगर आप चाहते हैं कि गायक आपके आमंत्रण-पत्र को पढ़ने के बाद आपके विद्यालय में आने के लिए तैयार हो जाएँ तो पत्र लिखने में आप किन बातों का ध्यान रखेंगे? किन्हीं दो सुझावों को लिखिए।
Answers
Answered by
1
Answer:
Explanation: अच्छे पत्र के लिए कुछ आवश्यक गुण इस प्रकार हैं- Letter writing in Hindi
पत्र सरल व स्वाभाविक भाषा और शैली में हो, जिससे पत्र पढ़ने वाले को सारी बात अच्छी तरह समझ आ जाये उसे ऐसा लगे मानो पत्र लेखक खुद उसके सामने बैठा है।
न तो पत्र में अनावश्यक विस्तार और न ही बहुत छोटा हो।
पत्र ऐसा हो कि वहअपनी पूरी बात कह सके।
Similar questions