Hindi, asked by harshitasingh281201, 8 months ago

अगर आपको अपनी बिजली के बिल को आधा करना है तो आप कैसे करेंगे​

Answers

Answered by vbhogal5
1

Answer:

अब घर का बिजली बिल हो जाएगा आधा, आज ही बदल दें ये आदत

नई दिल्ली: अक्सर बिजली का बिल ज्यादा आने से लोग परेशान हो जाते है और बिल कम आए इसके लिए हर रुम के फैन,बल्ब और एसी जैसे होम अप्लायंस को बंद करने लगते हैं। ऐसे में उन्हें लगता है कि बिजली का बिल कम आएगा, लेकिन सच तो यह है कि ऐसा करने से उन्हें ही दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और चिलचिलाती गरमी में रहना पड़ता है, तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे बातें बताएंगे जिसे अगर आप ध्यान रखेंगे और फॉलो करेंगे तो आपके बिजली का बिल आधा आने लगेगा।

LED बल्ब का करें इस्तेमाल

घर में LED बल्ब का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे की घर का बिजली बिल आधा आया। अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने घर में पीले वाले बल्ब लगवाते है, जिसकी वजह से बिजली की खपत ज्यादे होती है और हर महीने घर का बजट बिगड़ जाता है।

फालतू फैन-बल्ब को रखें बंद

अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने रुम में बैठे होते हैं और अन्य जगहों के फैन व बल्ब फालतू में जलते रहते है, जिसकी वजह से बिजली की खपत ज्यादा होता है और इसका सीधा असर आपके बिजली बिल पर पड़ता है। इसलिए उन्हीं जगहों के बल्ब और फैन चलाए जहां आपको जरूरत हैं।

Answered by meghnakumar2020
0

Answer:

Explanation:

बिजली का उपयोग कम करें क्योंकि यह एकमात्र तरीका है।

Similar questions