Hindi, asked by mohammedayubp21pgi70, 1 month ago

अगर आपको अवश्य मिले तो आप समाज के लिए क्या करना चाहेंगे​

Answers

Answered by Anonymous
1

Explanation:

समाज सेवा करने के बहुत सारे तरीक़े हैं। मैं उनको आसान या मुश्किल तो नहीं कह सकता क्योंकि कोई भी काम के आसान या मुश्किल होने का निर्धारण करने का कोई सार्वजनिक या सार्वभौमिक सुत्र नहीं होता। कोई भी काम किसी को मुश्किल लग सकता है लेकिन दूसरों को नहीं। राजनीति कुछ लोगों के लिए बहुत आसान होती है लेकिन मेरे जैसे आदमी के लिए अत्यधिक मुश्किल है। समाज सेवा करने के लिए आपको क्या करना होगा:

1.पूर्वाग्रह को छोड़ना होगा।

2.देशहित सर्वोपरि रखना होगा।

3.कोई अपना पराया नहीं, इसे जीवन मंत्र बनाना होगा।

4.इसके लिए आपको शुरुआत करनी चाहिए साफ सफाई तथा बच्चों के स्वास्थ्य की चेतना जगाने से।

Similar questions