Social Sciences, asked by maahira17, 1 year ago

अगर आपके घर में या आस-पास, घर के कामों में मदद करने वाली कोई महिला है तो उनसे बात कीजिए और उनके बारे में थोड़ा और जानने की कोशिश कीजिए कि उनके घर में और कौन-कौन हैं? वे क्या करते हैं? उनका घर कहाँ है? वे रोज कितने घंटे तक काम करती हैं? वे कितना कमा लेती हैं? इन सारे विवरणों को शामिल कर, एक छोटी-सी कहानी लिखिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
6

सरस्वती हमारे घर में काम करने वाली महिला है। उसकी आयु 30 वर्ष है । उसका पति रिक्शा चलाता है । उसका एक बेटा तथा एक बेटी है । वह शहर से बाहर बनी एक कॉलोनी में रहती है । वह प्रातःकाल से रात को देर तक काम करती है। उसे कई काम करने पड़ते हैं जैसे झाड़ू लगाना तथा सफाई करना , कपड़े तथा बर्तन धोना , मेरी तथा मेरी छोटी बहन और मेरे दादा- दादी की देखभाल करना । परंतु उससे बहुत कम वेतन मिलता है । उसे केवल हजार रुपए महीने के मिलते हैं। कठोर परिश्रम के बावजूद उससे कभी कभी सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया जाता।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  ( लड़के और लड़कियों के रूप में बड़ा होना) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14544003#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

ऐसे विशेष खिलौनों की सूची बनाइए, जिनसे लड़के खेलते हैं और ऐसे विशेष खिलौनों की भी सूची बनाइए, जिनसे केवल लड़कियाँ खेलती हैं। यदि दोनों सूचियों में कुछ अंतर है, तो सोचिए और बताइए कि ऐसा क्यों है? सोचिए कि क्या इसका कुछ संबंध इस बात से हैं कि आगे चलकर वयस्क के रूप में बच्चों को क्या भूमिका निभानी होगी?

https://brainly.in/question/14544441#

घर का काम अदृश्य होता है और इसका कोई मूल्य नहीं चुकाया जाता। घर के काम शारीरिक रूप से थकाने वाले होते हैं। घर के कामों में बहुत समय खप जाता है।

अपने शब्दों में लिखिए कि 'अदृश्य होने' 'शारीरिक रूप से थकाने' और “समय खप जाने' जैसे वाक्याँशों से आप क्या समझते हैं? अपने घर की महिलाओं के काम के आधार पर हर बात को एक उदाहरण से समझाइए।

https://brainly.in/question/14544376#

Answered by ykjaat8955
1

Answer:

Explanation:

see on yt tap

Similar questions