Hindi, asked by aartikumawat1403, 11 months ago

अगर आपके घर दावत है। मेहमान अधिक आ गए हैं और सब्जी कम पड़ रही है और बनाने का समय नहीं है, बाजार से लाने का बजट नहीं है, तो आपकी पत्नी को क्या करना चाहिए?.

Answers

Answered by sandeepkumar0310198
1

Answer:

सभी को कम कम सब्जी देनी चाइये

Answered by PravinRatta
0

ऐसी स्थिति कई बार हमारे और आपके घर में आ जाती है कि हम अपने घर कोई दावत रखते हैं और मेहमान अनुमान से अधिक आ जाते हैं।

ऐसी स्थिति में दावत की बनाई सामग्री में से कुछ कम पड़ जाता है। इस प्रश्न के अनुसार अगर सभी कम पड़ जाए तो क्या करना चाहिए, यह पूछा गया है।

इस स्थिति में हमें एक अनुमान के अनुसार सबको कम काम सभी देनी चाहिए ताकि हम सभी मेहमानों को खिला सकें।

इसके अलावा हम कोई चटनी बना सकते हैं ताकि कम सभी देने से मेहमानों को पता ना चले और उन्हें बुरा ना लगे।

Similar questions