Hindi, asked by Anonymous, 2 days ago

अगर आपको कोई छिपा हुआ खजाना मिल जाए तो आप क्या करेंगे​

Answers

Answered by bhattrohit666
1

Answer:

ये खजाने की मात्रा और कीमत पर निर्भर करता है।

Explanation:

फिर भी अगर मुझे कही पर छिपा खजाना मिल जाये तो मजे ही आ जाये , बचपन से कहानियों में इस तरह की बाते सुना करते है अगर ऐसा वास्तव में हो जाये तो उत्साह देखने लायक होगा ।

उस खजाने से अपनी 1 से 2 इच्छा पूरी करने के साथ ही मैं एक वृद्धाश्रम और एक अनाथालय के साथ साथ एक ऐसा स्कूल बनाऊंगा जिसमे हमारे देश सहित दुनिया के ऐसे बच्चें जो पढ़ना तो चाहते है लेकिन अपनी तमाम जिम्मेदारियों के चलते स्कूल में पढ़ना तो दूर उसके दर्शन भी नही कर पाते ।

साथ ही पर्यावरण के लिए विशेष काम करने की ईच्छा जाहिर करता हूँ ,

बस मित्रो मुझे मिले खजाने का बजट इतना ही है।

धन्यवाद।।।

Answered by Ritvika2842
0

Explanation:

Answer:

ये खजाने की मात्रा और कीमत पर निर्भर करता है।

Explanation:

फिर भी अगर मुझे कही पर छिपा खजाना मिल जाये तो मजे ही आ जाये , बचपन से कहानियों में इस तरह की बाते सुना करते है अगर ऐसा वास्तव में हो जाये तो उत्साह देखने लायक होगा ।

उस खजाने से अपनी 1 से 2 इच्छा पूरी करने के साथ ही मैं एक वृद्धाश्रम और एक अनाथालय के साथ साथ एक ऐसा स्कूल बनाऊंगा जिसमे हमारे देश सहित दुनिया के ऐसे बच्चें जो पढ़ना तो चाहते है लेकिन अपनी तमाम जिम्मेदारियों के चलते स्कूल में पढ़ना तो दूर उसके दर्शन भी नही कर पाते ।

साथ ही पर्यावरण के लिए विशेष काम करने की ईच्छा जाहिर करता हूँ ,

बस मित्रो मुझे मिले खजाने का बजट इतना ही है।

धन्यवाद।।।

Similar questions