अगर आपका कोई दोस्त रूठ जाए तो आप उसे कैसे मनाते हैं? लिखिए।
Answers
Explanation:
यदि आपको लगता है कि आपका दोस्त आपसे रूठा है आपको सबसे पहले अपने मित्र से किसी भी तरीके से बात करने का प्रयास करना होगा चाहे इसमें आपको कितना भी वक्त लगे किंतु जब आप उससे बातें करना प्रारंभ कर दोगे तो आपको धीरे धीरे अपने मित्र से यह बात करनी चाहिए कि वह तुमसे क्यों खफा है।
Answer:
तुम्हारे बहुत-से फ्रेंड्स होंगे। तुम उनके साथ खेलने, पढ़ने, सीक्रेट शेयर करने के अलावा ढेर सारी मस्ती भी करते होगे। इसमें भी कोई शक नहीं कि उनसे तुम्हारी लड़ाई भी हो जाती होगी। बेशक इसके पीछे कोई न कोई वजह होती होगी। चाहे गलती तुम्हारी हो या दूसरे की। यह तो तय है कि इससे न तो तुम खुश होगे और न ही तुम्हारा दोस्त। तुम दोस्तों के बीच अनबन कभी कुछ पलों में ही खत्म हो जाती है और कभी न चाहते हुए भी काफी लम्बी खिंच जाती है।
लेकिन यह याद रखो कि अपनी गलती मान लेना और दूसरे को माफ कर देना बड़प्पन है। तो जरूरत है कि अपने दोस्त के साथ जितनी जल्दी हो सके, गिले-शिकवे भुलाकर सुलह कर लें और दोस्ती को पूरी उम्र कायम रखें। तो अगर रुठे दोस्त को मनाना हो तो इन टिप्स को रखो याद -
Explanation:
mark me as brainliest ans