Hindi, asked by unviaj47y8, 5 days ago

अगर आपका कभी ईश्वर से साक्षात्कार हो जाए तो उनसे क्या बात करेंगे ? उस बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए l please answer

Answers

Answered by mysteriousworld
19

\Huge \underline{\mathcal \pink{A}\purple{\frak{nSwer}}}

ईश्वर: बेटा हम तुम्हारी भक्ति से बहुत प्रसन्न हुए मंगो तुम्हें जो चाहिए ।

मैं: प्रभु मैंने आपकी भक्ति निष्फल की है मुझे अपनी भक्ति के बदले कुछ नहीं चाहिए ।

ईश्वर: लेकिन यह तुम्हारी भक्ति का मूल्य नहीं केवल मेरी तरफ से एक भेंट है।

मैं: ठीक है प्रभु अभी यदि आप चाहते हैं तो मैं आपसे केवल इतना मांगना चाहता हूं कि मैं सदैव एक अच्छा व्यक्ति बन कर रहो और हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहूं।

ईश्वर: लेकिन पुत्र इसमें तुम्हें बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

मैं: जी प्रभु लेकिन मानवता की सेवा को ही मैं अपना धर्म मानता हूं।

ईश्वर: मुझे किसी बालक के मुंह से यह बात सुनकर अत्यंत खुशी हुई। तथास्तु पुत्र

मैं: धन्यवाद प्रभु।

Similar questions