Hindi, asked by anand3516, 1 year ago

अगर गाय हमारी माता है तो हमारे पिता क्या हैं ?

Answers

Answered by shamboc04
3
bail tera pita hai.....ok

anand3516: ha... ha... Maine to aise majak ke liye puch liya
shamboc04: meine bhi aise mazk se answer de dia bhai
Answered by AbsorbingMan
3

यदि गाय हमारी माता है तो बैल हमारा पिता है ।

गाय हमारी माँ इसलिए है

  • क्योंकि हम अपनी माँ की तरह गाय का दूध पीते हैं।
  • क्योंकि ये सीधी-साधी हमारी जन्नी माँ की तरह होती हैं

गाय का और माता का दोनों का ही दूध अमृत होता है ।

हमारी संस्कृति में गावों में ऐसी मान्यता थी कि अगर आपके घर में गाय है तो अकाल की स्थिति में भी आपके बच्चे जीवित रहेंगे। सीधी सी बात थी कि अगर गाय नहीं है तो आपके बच्चे मर जाएंगे। जाहिर है, ऐसे में गाय मां के जैसी हो गई। जब हमारी मां हमें स्तनपान नहीं करा पाती थी और दूसरा भोजन हमें नहीं मिलता था तो गाय ही हमारे लिए मां की तरह होती थी। हम में से हर कोई किसी न किसी समय भोजन और पोषण के लिए गाय के दूध पर निर्भर रहा है। इसलिए गाय का दूध बहुत पवित्र बन गया, क्योंकि यह जीवन को पोषण देता है।

Similar questions