Social Sciences, asked by kaifraza1128, 23 hours ago

अगर हम जंगल की लकड़ियों का उपयोग करना चाहते हैं तो नवीनीकरण मेल कैसे करें​

Answers

Answered by shyamusahujhumka6666
1

Explanation:

अगर हम जंगलों की लकड़ियों का उपयोग करना चाहते हैं तो उनके नवीकरण चक्र से कैसे मेल बिठाऐगे

Answered by bhatiamona
1

अगर हम जंगल की लकड़ियों का उपयोग करना चाहते हैं तो नवीकरण मेल कैसे करें​?

अगर हम जंगल की लकड़ी का उपयोग करना चाहते हैं, तो उनके नवीकरण चक्र को मेल बैठाने के लिए हमें निम्नलिखित उपायों को आजमाना होगा :

  • हम केवल वैसी लकड़ियां ही उपयोग में लाएं जो छूट चुकी हैं, ऐसे पेड़ों की डालियां जो सूख चुकी है, गिरने ही वाली हैं केवल उनका उपयोग करें।
  • हम अगर कोई पेड़ काटे तो ऐसा पेड़ काटे जो बेहद पुराना और जर्जर हो चुका हो, जो सूखने की कगार पर हो।
  • हम जितने भी पेड़ काटें, उससे दुगनी मात्रा में नए पेड़ पौधे लगाएं, जिससे पेड़ पौधों का संतुलन बना रहे।
  • पेड़ पौधे लगाकर ही नहीं छोड़े बल्कि हम उनकी निरंतर देखभाल करें और उन्हें पूरी तरह विकसित होने दें।
  • हम लकड़ी की अपनी आवश्यकताओं को नियंत्रित करें तथा अन्य वैकल्पिक साधन अपनाएं, जिससे हमें लकड़ी पर अधिक निर्भर नहीं रहना पड़े।
  • हमने इस तरह अनुपयोगी पेड़ों को काटें, कि जो आसपास जो हरे भरे पेड़ हैं उन्हें किसी भी तरह का नुकसान ना पहुँचे।
Similar questions