अगर हमारे बस में होता, नदी उठाकर घर ले आते। अपने घर के ठीक सामने, उसको हम हर रोज बहाते। कूद कूद कर उछल उछल कर, हम मित्रों के साथ नहाते। कभी तैरते कभी डूबते, इतराते गाते मस्ताते नदी आ गई चलो नहाने, आमंत्रित सबको करवाते। सभी उपस्थित भद्र जनों का, नदिया से परिचय करवाते । अगर हमारे मन में आता, झटपट नदी पार कर जाते । १. बालक नदी में इस प्रकार मस्ती करता है। २. बालक नदी का परिचय इनसे कराना चाहता है। समानार्थी शब्द लिखिए। 1.निमंत्रण ४. निम्नलिखित शब्दों के बहुवचन रूप लिखिए। कधा- .नदी- नदी में गंदगी ना फैले इसलिए क्या करोगे?
Answers
Answered by
3
Answer:
Balak kud kud kar nadi me nahahna chahtata hai
2)
Answered by
0
Answer:
१.बालक नदी में नहा कर,तैर कर ,उछल कूद करके और गाना गा कर मस्ती करता है।
२.बालक नदी का परिचय सभी उपस्थित भद्र जानो से करना चाहता है।
1.बुलावा।
४.नदिया
Explanation:
नदी में गंदगी ना फैले इसके लिए हम निम्नलिखित कार्य करेंगे
1. अपने द्वारा लाए गए कचरे को नदी में नहीं बहाएंगे।
2. दूसरों को भी फेंकने से रोकेंगे।
3. किनारे आए कचरे को नदी से निकाल देंगे।
Similar questions