English, asked by beenasaini398, 8 months ago

अगर कुल 19 टीम है तो कितने राउंड खेले जाएंगे​

Answers

Answered by shishir303
0

सही जबाव है...

171 राउंड

कैसे? समझते हैं....

चूँकि प्रश्न में 19 टीमों की संख्या दी है, लेकिन ग्रुप का उल्लेख नहीं किया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि 19 टीमें आपस में एक दूसरे से मैच खेलेंगी।

जब किसी टूर्नामेंट में सारी टीमें एक दूसरे से मैच खेलती हैं, तो टूर्नामेंट के इस स्वरूप को राउंड रोबिन प्रतिस्पर्धा कहते हैं। राउंड रोबिन लीग में टूर्नामेंट की हर टीम एक दूसरे के साथ मैच खेलती है। इस तरह अगर टूर्नामेंट में 19 टीमें हैं तो हर टीम दूसरी टीम के साथ मैच खेलेगी, और हर टीम के हिस्से में 18 मैच आएंगे। इस तरह जब सारी टीमें एक-दूसरे के साथ मैच खेलेंगे तो कुल 171 मैच खेले जाएंगे।

ध्यान रहे इन मैचों में सेमीफाइनल या फाइनल (अगर है तो) नही शामिल है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions