Hindi, asked by Anonymous, 6 months ago

'अगर किसी बच्‍चे ने घर की किसी चीज को हाथ लगाया तो बस रात का खाना बंद हो जाएगा.'
Aashay Spasht Keejiye

Answers

Answered by bhatiamona
3

'अगर किसी बच्‍चे ने घर की किसी चीज को हाथ लगाया तो बस रात का खाना बंद हो जाएगा.'

यह पंक्ति  ‘कामचोर’ कहानी से ली गई है| 'अगर किसी बच्‍चे ने घर की किसी चीज को हाथ लगाया तो बस रात का खाना बंद हो जाएगा, इस पंक्ति का आशय यह है कि जब अब्बू ने बच्चों को डांटा कहा सुनाया यदि उन्होंने अब कोई समान को हाथ लगाया तो वह उन्हें रात का खाना नहीं मिलेगा| यह सुनकर बच्चों सोचा की काम कारो तो भी मुश्किल है, न करो तो भी मुश्किल है। बच्चे चाहे कुछ भी कर लें बड़ों को शांति ही नहीं मिलती। इस पर बच्चों ने निश्चय कर लिया कि अब चाहे कुछ भी हो, कोई उन्हें कोई भी काम बताए वे कुछ नहीं करेगें, हिलकर पानी भी नहीं पिएँगे। अर्थात् बात जहाँ से शुरू हुई थी वहीं पर आकर खत्म हो गई।हम कोई भी काम नहीं करेंगे|

कहानी से संदेश देती है कि बच्चों को बचपन में उन्हें बड़ो जैसे काम नहीं करवाने चाहिए| बच्चों को उनकी उम्र , स्वभाव के हिसाब से काम देना चाहिए|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/824587

Summary of kamchor grade 8 vasant and the author

Similar questions