अगर किसी धर्म के लोग यह कहते हैं कि उनका धर्म नवजात शिशुओं को मारने की छूट देता है तो क्या सरकार किसी तरह का दखल देगी या नहीं? अपने उत्तर के समर्थन में कारण बताइए।
Answers
Answer with Explanation:
अगर किसी धर्म के लोग यह कहते हैं कि उनका धर्म नवजात शिशुओं को मारने की छूट देता है तो हां, सरकार दखल देगी ।
भारत में सभी नागरिकों को धर्म की स्वतंत्रता प्रदान की गई है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारें किसी नागरिक की धार्मिक गतिविधियों में हस्तक्षेप नहीं करती है।
परंतु सरकार को तब हस्तक्षेप करने का अधिकार प्राप्त है यदि कोई धर्म यह कहे कि उसके धर्म के अनुसार नवजात शिशुओं को मारना वैध है। किसी भी व्यक्ति या समुदाय को भ्रूण हत्या का अधिकार नहीं दिया जा सकता । भारत में में भ्रूण हत्या कानूनी तौर पर अवैध है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
अपने आस-पड़ोस में प्रचलित धार्मिक क्रियाकलापों की सूची बनाइए। आप विभिन्न प्रकार की प्रार्थनाओं, विभिन्न देवताओं को पूजा विभिन्न पवित्र स्थानों, विभिन्न प्रकार के धार्मिक संगीत और गायन आदि को देख सकते हैं। क्या इससे धार्मिक क्रियाकलापों को स्वतंत्रता का पता चलता है?
https://brainly.in/question/11143293
इस तालिका को पूरा कीजिए - उद्देश्य यह महत्त्वपूर्ण क्यों है? इस उद्देश्य के उल्लंघन का एक उदाहरण
एक धार्मिक समुदाय दूसरे समुदाय पर वर्चस्व नहीं रखता। राज्य न तो किसी धर्म को थोपता है और न ही लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता छीनता हैl एक ही धर्म के कुछ लोग अपने ही धर्म के दूसरे लोगों को न दबाएँ
https://brainly.in/question/11143671