Hindi, asked by rgj16, 8 months ago

अगर मै चिड़िया होता - अनुच्छेद लिखिए English translation: If I was a bird - write a paragraph ---------------------------------------------- what I was asking, can someone give me a paragraph on the topic which I have given above
PLEASE WRITE THE ANSWER IN HINDI.

Answers

Answered by syedazainab178
1

Answer:

अगर मैं एक चिड़िया होता तो उन्मुक्त गगन में उड़ता फिरता जहां न कोई बंधन होता जहां न कोई गहरा होता पक्षियों की भांति मैं आकाश की ऊंचाइयों को ना पता और धरती से जुड़ा रहता जिस प्रकार आकाश में उड़ते हुए पंछी को वापस धरती पर आकर ही विश्राम करना पड़ता है उसी प्रकार यदि मैं पंछी होता यदि मैं चिड़िया होता तो आकाश में उड़ता पेड़ों की टहनियों पर बैठता और किसान के खेत से स्वर्णिम गेहूं के दानों को लेता और नदी के जल को सीकर अपनी प्यास बुझाता यदि में चिड़िया होता तो सुबह-सुबह घर में जाकर चेक था मेरी चाहट से लोगों का मन प्रसन्न हो जाता

Similar questions