Hindi, asked by ashmitasrivastava, 6 hours ago

अगर मैं पंछी होता अनुच्छेद लिखिए 80 से 100 शब्दों में​

Answers

Answered by prachirawatthb
5

Explanation:

यदि मैं पक्षी होता तो अपने पंख फैलाकर खुले आसमान में उड़ता। पक्षी सभी प्राणियों में सबसे कोमल और भोले होते है। आसमान में चहचहाते हुए पक्षियों को देखकर मन खुश हो जाता है। ऐसा लगता है बस उनके जैसे पंख फैलाकर आसमान में उड़ जाऊं।

पक्षिओं का जीवन इतना सरल नहीं होता है। हर समय एक भय सताता है कि कोई उन्हें पकड़ ना ले और उन्हें पिंजरे में बंद ना कर दे। जब पक्षी छोटा होता है तब उसकी माँ उसे दाना देती है, लेकिन उसे धीरे धीरे उड़ना उसकी माँ सीखाती है। जब वह यह सारे कार्य करने में सक्षम हो जाता है तो उसे उसका जीवन स्वयं जीना पड़ता है।

Similar questions