अगर मेरे पास डोरेमॉन होता तो ................ निबंध
Answers
Explanation:
वैसे देखा जाए तो बच्चों को कार्टून सबसे अधिक पसंद होता है | जैसे टॉम एंड जैरी, जंगल बुक, मोटू पतलू, छोटा भीम जैसे अन्य कई ऐसी कईं कार्टून सीरिज हैं, लेकिन वर्तमान समय में डोरेमॉन सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है | डोरेमॉन की धूम पिछले कई सैलून से मची हुई है |
बच्चे डोरेमॉन ना देखे इसलिए अभिभावक टीवी बंद कर देते हैं या फिर उस चैनल को ही लॉक कर देते हैं | वही कुछ अभिभावक चाहते हैं की उनके बच्चे डोरेमॉन सिर्फ इसलिए देखे ताकि बच्चों की हिंदी भाषा सुधर जाये |
क्योंकि हमारा भारत देश अत्यधिक जनसंख्या वाला देश है, यहाँ बहुत से घरो में हिंदी भाषा नहीं बोली जाता है | लेकिन डोरेमॉन देखने के कारण बच्चे ‘माफी’ और ‘शुक्रिया’ जैसे अन्य शब्दों का इस्तेमाल करना सिख गये हैं |
डोरेमॉन (जापानी: ドラえもん) फुजिको एफ फुजिओ द्वारा बनाई गई एक जापानी मेगा कार्टून सीरीज है | यह एक रोबोटिक की बिल्ले कहानी है, जिसका नाम डोरेमॉन है | यह एक स्कूली बच्चे नोबिता नोबी (野比 のび太?) की मदद करने के लिए २२वीं सदी से २१वीं सदी में समय के पीछे आया है | यह सीरीज पहली बार दिसंबर १९६९ में एक साथ ६ विभिन्न पत्रिकाओं में दिखाई दी |
डोरेमॉन के अधिकांश एपिसोड हास्य से भरी हुई हैं जो निष्ठा, दृढ़ता, साहस, परिवार और बड़ों के सम्मान के बारे में बताते हैं | डोरेमॉन की मूल सीरीज में कुल मिलाकर, १३४४ कहानियां बनाई गई हैं जो ४५ से भी अधिक खण्डों में पूरी हुई हैं |