अगर निगम भापके शोहल्ले में गंदगी और
मच्छरों के बढते प्रकोप को देखते हुए
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारीको
प्र उचित कार्यवाही करने के लिए प्रार्थन
करें।
Answers
Answer:
सेवा में
स्वास्थ्य अधिकारी
नगर निगम
दिल्ली ११०००१
विषय – गंदगी से फैल रही बीमारियों की ओर ध्यान आकृष्ट करने हेतु पत्र।
महोदय ,
मैं नई दिल्ली सरोजिनी नगर का निवासी हूं , मेरे घर के पास अवैध रूप से लोगों द्वारा कूड़ा फेंका जा रहा है। जिसको उठाने के लिए कोई कर्मचारी महीनों तक नहीं आता। वर्तमान स्थिति ऐसी हो गई है कि सड़क हवा के माध्यम से कूड़ा उड़कर लोगों के घरों में आ रहा है और सड़क पर कूड़ा फैलने के कारण चलना भी दूभर हो गया है।
महोदय कूड़े की बदबू से यहां रहना अब मुसीबत बन गया है , यही नहीं कूड़े के कारण बीमारियां बड़े ही तीव्र गति से फैल रही है। जिसके कारण लोग हॉस्पिटल जाने को मजबूर हो गए हैं , गंदगी के ढेर पर जानवर तथा पक्षियों का बसेरा हो गया है। वह भोजन की तलाश में कूड़े के ढेर पर अपना आशियाना बनाते जा रहे हैं। जिसके कारण गंदगी और भी बढ़ रही है। इस समस्या से यहां का प्रत्येक निवासी का जीना मुहाल हो गया है। अगर समय रहते कदम नहीं उठाया गया तो धीरे-धीरे यह बीमारी जो बदबू , मक्खी , मच्छर और मलेरिया के रूप में फैल रहा है यह किसी महामारी का रूप ले लेगा।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि उपरोक्त बताई गई समस्या को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र निपटाने की कोशिश करें अन्यथा यहां के निवासी पलायन करने को मजबूर होंगे।
धन्यवाद
भवदीय