Hindi, asked by bhagatranjit97, 7 months ago

अगर ना होता कविता में कवि ने किस किन के ना होने की कल्पना की है कवि का नाम लिखो​

Answers

Answered by Dynamicarmies
16

Answer:

"अगर न होता" कविता में कवि ने चाँद ,सूरज,नदियाँ,पर्वत,पेड़ ,फूल ,बादल और स्वयं हमारे न होने की कल्पना की है | कवि का नाम - श्री बालस्वरूप राही  

explanation:

कवि बालस्वरूप राही के अनुसार अगर रात में चांद न होता तो हमें दिशा कौन दिखाता ?यदि सूरज दिन को न आए तो यह सुनहरा उजाला हमें कहां से मिलता ? अगर निर्मल नदियाँ न होती तो इस संसार की प्यास कौन बुझाता ? अगर यह पहाड़-पर्वत न होते तो इनसे निकलने वाले मीठे-मीठे झरने कौन बहाता ? अगर पेड़- पौधे न होते तो हरियाली कहां से आती ? यदि फूल न होते तो खिल - खिल कर मुस्कुराता कौन ? यदि आसमान में बादल नहीं होते तो इंद्रधनुष हमें कहां दिखाई देते और यदि हम स्वयं न होते तो इन सब प्रश्नों को कौन उठाता ?

Answered by ankitsha80
1

Answer:

mark brainliest

Explanation:

Similar questions